UPPSC PCS भर्ती: बड़ी खुशखबरी! वैकेंसी 4 गुना बढ़कर 947 हुई

Uppsc Under Siege For Making Two Major Changes During Recruitment - Amar Ujala Hindi News Live - Uppsc :भर्ती के दौरान दो बड़े बदलाव करने पर घिरा यूपीपीएससी, अभ्यर्थियों ने आयोग की

UPPSC PCS Vacancy : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा में हुई देरी के कारण पदों की संख्या चार गुना से अधिक बढ़ गई है। आयोग ने एक जनवरी 2024 को पीसीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उस समय पदों की संख्या 220 थी। शुक्रवार को घोषित परिणाम में 947 पदों के सापेक्ष 15066 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। लोक सेवा आयोग ने सवा दो माह बाद परिणाम जारी किया और वैकेंसी बढ़ोतरी की भी जानकारी दी।

22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 241359 शामिल हुए थे। छात्रों के ऐतिहासिक आंदोलन के बाद 22 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा कराई जा सकी थी। 12 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नकल रोकने के लिए बने नए कानून के तहत आयोग ने पीसीएस प्री 2024 दो दिन में कराने का निर्णय लिया था। दो दिन परीक्षा होने पर नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) के नाम पर मनमानी के आरोप लगाते हुए हजारों छात्रों ने 11 नवंबर को आयोग के सामने बेमियादी धरना शुरू कर दिया था।

आखिरकार आयोग को छात्रों की बात माननी पड़ी और एक दिन में परीक्षा कराने का निर्णय लेना पड़ा। हालांकि इस सबके बीच छात्रों का नौ महीने का कीमती समय बर्बाद हो गया यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में भर्तियां होंगी। इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद एसडीएम और डीएसपी के अलावा सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर भर्तियां होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *