समाचार मंच
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ऑप्रेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी की सराहना की है। रिजिजू ने कहा कि ओवैसी ने एक बेहद संवेदनशील समय में सच्चे भारतीय की तरह बात की है।रिजिजू की यह प्रतिक्रिया ओवैसी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की आलोचना की थी। दरअसल, मुनीर ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को श्ऑपरेशन बनयान अल-मर्ससश् का स्मृति चिन्ह सौंपते हुए जो तस्वीर दी थी, वह असल में 2019 के एक चीनी सैन्य अभ्यास की फोटो निकली, जिसे पाकिस्तान ने भारत पर अपनी श्जीतश् के रूप में पेश करने की कोशिश की थी।
कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने इस हरकत की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री को जो तस्वीर दी थी, वह दरअसल चीनी सेना के पुराने अभ्यास की थी। ये लोग भारत से मुकाबला करना चाहते हैं, लेकिन फर्ज़ी तस्वीर भी सही से नहीं चुन पाते। नकल करने के लिए भी अक्ल चाहिए, जो इनके पास नहीं है।”केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ओवैसी का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान का पर्दाफाश हो गया है। कम से कम असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुश्किल घड़ी में सच्चे भारतीय की तरह बात की है।” यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत श्ऑपरेशन सिंदूरश् के जरिए अपनी वैश्विक स्थिति को मज़बूती से पेश कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि को लेकर सवाल उठ रहे हैं।