तेलंगाना में बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर ने बेटी को किया पार्टी से बाहर

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपनी बेटी के कविता को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मंगलवार को निलंबित कर दिया है। हाल ही में के कविता ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं और परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार और गलत गतिविधियों के आरोप लगाए थे, खासकर कालेश्वरम प्रोजेक्ट घोटाले में.कविता ने अपने चचेरे भाई हरीश राव और राज्यसभा सांसद संतोष कुमार पर सीबीआई जांच के बहाने आरोप लगाए थे, जिससे पार्टी और परिवार में मतभेद सार्वजनिक हुए.पार्टी के अध्यक्ष केसीआर ने माना कि बेटी के बयान पार्टी की छवि और एकता को नुकसान पहुँचा रहे हैं, इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया.

बता दें बीआरएस  में उत्तराधिकार को लेकर पहले से ही भाई-बहन (केटीआर व कविता) में तनाव था, कविता ने केटीआर पर भी पार्टी विलय की कोशिश का आरोप लगाया था. चुनाव की तैयारियों के समय इस निलंबन ने तेलंगाना की राजनीति में हलचल मचा दी है और बीआरएस की एकजुटता पर सवाल उठा दिए हैं.गौरतलब हो, कविता ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वे निर्दोष हैं और जनता के सामने अपनी बात रखेंगी. उनके समर्थकों ने इसे परिवार के भीतर का विवाद बताया है, जबकि विपक्ष ने इस घटनाक्रम को परिवारवाद के अंत का संकेत माना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *