‘स्वदेस’ डायरेक्टर के बेटे की शादी में दिखे शाहरुख, 21 साल पुरानी दोस्ती का सुबूत!

शाहरुख खान ने निभाई 21 साल पुरानी दोस्ती, 'स्वदेस' डायरेक्टर के बेटे की शादी से सामने आई किंग खान की तस्वीर

शाहरुख खान के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो लोग उनके क्लोज हैं वो उनका हर तरह से ध्यान रखते हैं और उन्हें काफी स्पेशल फील करवाते हैं. उनकी ये अदा उनके फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में वो अपने 21 साल पुराने दोस्त के बेटे की शादी में पहुंचे. वो दोस्त कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं, जिन्होंने शाहरुख की ‘स्वदेस’ डायरेक्ट की थी.आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोनार्क गोवारिकर ने बिजनेसमैन रासेश बाबू भाई कनाकिया की बेटी नियति कनाकिया से शादी की है. दोनों को आशीर्वाद देने आमिर खान, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, विद्या बालन समेत और भी कई सितारे शामिल हुए. शाहरुख भी दोनों की वेडिंग सेरेमनी में शरीक हुए. शाहरुख जहां भी जाते हैं अपने अंदाज से महफिल लूट लेते हैं. यहां भी आते ही वो छा गए.

शाहरुख ने आशुतोष गोवारिकर को लगाया गले

शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक सूट पैंट पहने नजर रहे हैं. वो काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं. वो वेडिंग वेन्यू पर एंट्री करते हैं और फिर गर्मजोशी के साथ आशुतोष को गले लगा लेते हैं. शाहरुख ने इस दौरान दुल्हा और दुल्हन से मुलाकात की और दोनों को आशीर्वाद दिया. कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें शाहरुख कोनार्क-नियति के साथ दिख रहे हैं.अगर बात शाहरुख और आशुतोष की फिल्म ‘स्वदेस’ की करें तो ये फिल्म 21 साल पहले साल 2004 में रिलीज हुई थी. आशुतोष ने फिल्म को डायरेक्ट किया था और वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. शाहरुख के अपोजिट इस फिल्म में गायत्री जोशी नजर आई थीं. शाहरुख ने साइंटिस्ट मोहन भार्गव का रोल प्ले किया था.

शाहरुख खान की कल्ट फिल्म

‘स्वदेस’ की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. ये एक कल्ट फिल्म है, लेकिन एक अच्छी फिल्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसे फ्लॉप का सामना करना पड़ा था. इस पिक्चर की गिनती शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *