समाचार मंच
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अंतर्गत बेलीपार थाना क्षेत्र के कालाबाग में ग्राम प्रधान की गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। परिवार वाालों ने प्रधान पर उनके बच्चों को जबरन कुचलने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों युवक बेलीपार के चेरिया गांव निवासी ऊपेंद्र निषाद और सागर कनौजिया थे। दोनों युवक अपने गांव से पैदल महाबीर छपरा बाजार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधान की गाड़ी बहुत तेज गति से जा रही थी। स्वजन ने पुलिस से शिकायत की है कि प्रधान ने जानबुझ कर कुचला है। दुर्घटना के बाद प्रधान गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।