लोकसभा का दूसरा दिन भी विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ा

लोकसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन मंगलवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।यह हंगामा तब हो रहा था,जबकि सरकार बहस को तैयार थी। आज 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। दो बजे जब सदन शुरू हुआ तो विपक्ष फिर हंगामा करने लगा,इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजजू ने कहा जब हम चर्चा के लिये तैयार हैं तो हंगामा क्यों खड़ा किया जा रहा है,लेकिन विपक्ष न संसदीय कार्यमंत्री की सुन रहा था न ही लोकसभा अध्यक्ष की,जिसके चलते सदन की कार्रवाई कर तक के लिये स्थगित कर दिया गया।

विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर तत्काल चर्चा की मांग की, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को 22 मिनट में ध्वस्त कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे श्विजयोत्सवश् करार देते हुए कहा कि यह सत्र देश की सैन्य शक्ति का उत्सव है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के झंडे को गौरव का क्षण बताया।
हालांकि, विपक्ष ने सरकार पर चर्चा टालने का आरोप लगाया। समाजवादी सांसदों ने लाल टोपी पहनकर विरोध जताया, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा के लिए समय तय किया है, जो अगले सप्ताह संभावित है।

इसके अलावा, 2025 ओलंपिक की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बीजेपी सांसद जयसवाल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधा दे रही है, जबकि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खेलों में राजनीति के दखल का मुद्दा उठाया। भारी बारिश और भूस्खलन की खबरों ने भी सदन में गूंज पैदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *