भारत अब सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अग्रणी बनने को तैयारः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने के अगले चरण की शुरुआत करते हुए साफ कहा कि दुनिया अब भारत की क्षमता का लोहा मान चुकी है। सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन में मोदी ने यह विश्वास जताया कि भारत ही वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को दिशा देने के लिए तैयार है, और उसके नेतृत्व को कोई चुनौती नहीं है।मोदी ने कहा कि देश की सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए श्अगली पीढ़ी के सुधारश् लेकर आएगी। उनका मानना है कि भारत की तकनीकी क्षमता और प्रतिभा अब दुनिया को नए भविष्य की ओर ले जा रही है, जिसमें चिप डिजाइन और निर्माण की अहम भूमिका होगी। प्रधानमंत्री ने अपने उत्साही भाषण में कहा, भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। उनका कहना है कि पिछली सदी में श्काला सोनाश् यानी तेल ने दुनिया को शक्ति दी, लेकिन 21वीं सदी की असली शक्ति इन छोटे चिप्स में छुपी है। ये चिप्स ही विकास की रफ्तार को तेज करने के वाहक बनेंगे।

ट्रंप को इशारों में जवाब

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामानों पर लगाए गए टैरिफ के संदर्भ में भी अप्रत्यक्ष तौर पर तंज कसा। उन्होंने वैश्विक स्तर पर श्आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियोंश् का उल्लेख करते हुए बताया कि इन सबके बावजूद भारत की जीडीपी मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा, ष्भारत ने ऐसे समय में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है जब दुनिया भर में आर्थिक चिंताएं हैं और आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियां हैं। इसने यह दर्शाया कि देश की अर्थव्यवस्था बाहरी चुनौतियों के बावजूद मजबूती से आगे बढ़ रही है। मोदी के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने हर उम्मीद और अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया है।

भारत की वैश्विक भूमिका

मोदी ने इस मौके पर यह भरोसा भी दिलाया कि भारत विश्व के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। साथ ही, सरकार इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु जरूरी पॉलिसी सपोर्ट और निवेश बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने निवेशकों और विशेषज्ञों को भारत में सहयोग के लिए आमंत्रित किया और इसे श्डिजिटल डायमंड्सश् की क्रांति का समय बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजाइनिंग का भविष्य उज्जवल है। यह क्षेत्र बदलाव लाने की क्षमता से भरपूर है और भारत इसमें बड़ा नेता बन सकता है। मोदी ने इस विश्वास को जताया कि श्अब हमें कोई नहीं रोक सकताश्कृदुनिया के भरोसे, सरकार के सहयोग, और भारतीय युवाओं की योग्यता के साथ देश आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा ने भारत की तकनीकी और आर्थिक नेतृत्व की आकांक्षाओं को स्पष्टता से प्रदर्शित किया है। उनका इशारा सिर्फ तकनीक ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती शक्ति और आत्मविश्वास की ओर भी है। आने वाले समय में भारत सेमीकंडक्टर उत्पादन और डिज़ाइन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है―जो मान्यता आज पूरी दुनिया ने भारत को दी है।ख्1,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *