19 वर्षीय दिव्या ने हंपी को हराकर रचा इतिहास

भारत की 19 वर्षीय युवा महिला शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने बातुमी,जॉर्जिया में हमवतन कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में हराकर फिडे महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया। दिव्या ने ना सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीता बल्कि वो इसके साथ ही ग्रैंडमास्टर भी बन गईं। वो ग्रैंडमास्टर बनने वाली भारत की चौथी महिला खिलाड़ी और ओवरऑल 88वीं खिलाड़ी हैं।

दिव्या बनीं वर्ल्ड चैंपियन
नागपुर की इस खिलाड़ी ने शनिवार और रविवार को खेले गए दो क्लासिकल मुकाबलों के ड्रॉ होने के बाद टाईब्रेकर में जीत दर्ज की। दो क्लासिकल बाजी ड्रॉ होने के हम्पी ने अपना संयम खो दिया था और फिर उन्हें हार मिली। सफेद मोहरों से खेलते हुए दिव्या ने हम्पी को फिर से ड्रॉ पर रोका लेकिन दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन को हराकर जीत दर्ज की।

ग्रैंडमास्टर बनने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनीं
दिव्या अब हम्पी, डी हरिका और आर वैशाली के साथ देश की ग्रैंडमास्टर बनने वाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। हम्पी 38 साल की हैं और 2002 में ग्रैंडमास्टर बनीं जबकि दिव्या का जन्म 2005 में हुआ। दिव्या ने शुरुआती टाईब्रेकर में हम्पी पर दबाव बनाए रखा और फिर दूसरे टाईब्रेकर में जीत दर्ज की। पेट्रॉफ डिफेंस का इस्तेमाल करते हुए दिव्या ने हम्पी को पहली टाईब्रेक बाजी में बेहतर स्थिति में होने का मौका दे दिया था। हम्पी ने हालांकि समय के दबाव में गलती की और जल्द ही वह ऐसी स्थिति में पहुंच गईं जहां उनके पास दिव्या की रानी के खिलाफ एक रूक (हाथी), बिशप (ऊंट) और एक पॉन (प्यादा) था। हालांकि स्थिति लगभग बराबरी की रही और अंत में हम्पी ने आसानी से ड्रॉ कर लिया।

दूसरी बाजी में हम्पी ने कैटलन ओपनिंग का इस्तेमाल किया और दिव्या फिर से अच्छी तरह तैयार थीं। हम्पी ने 40वीं चाल में अपना आपा खो दिया और प्यादों को गंवाकर विरोधी खिलाड़ी पर आक्रमण करने की कोशिश की। दिव्या को हालांकि इससे अधिक मुश्किल नहीं हुई। यह दिव्या का दिन था क्योंकि हम्पी के पास फिर से समय की कमी थी और उन्होंने फिर से गलती की जिससे दिव्या की जीत की स्थिति में आ गईं। इस बाजी में दिव्या की किस्मत लंबे समय तक बराबरी और जीत के बीच झूलती रही जिसके बाद नागपुर की इस लड़की ने बाजी मार ली।

जीत के बाद भावुक हो गईं दिव्या
इस जीत के बाद भावुक दिव्या अपने आंसू नहीं रोक पाईं। हम्पी ने दिव्या के खिलाफ हारने से पहले आखिर तक संघर्ष किया। इस जीत के बाद दिव्या ने कहा कि मुझे इसे (जीत को) समझने के लिए समय चाहिए। मुझे लगता है कि यह किस्तम की बात थी कि मुझे इस तरह ग्रैंडमास्टर का खिताब मिला क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले मेरे पास एक भी (ग्रैंडमास्टर) नॉर्म नहीं था और अब मैं ग्रैंडमास्टर हूं। मुकाबले पर करीबी नजर रखने वाले पांच बार के पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने दिव्या की जीत की सराहना की और इसे भारतीय शतरंज के लिए शानदार पल करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *