समाचार मंच
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपना संबोधन शुरू खत्म किया। उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में सरकार आने वाले समय में क्या-क्या काम करेगी उसको गिनाया। एलजी के संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी के 14 विधायकों द्वारा लगातार हंगामा किये जाने के बाद इनको सदन से बाहर कर दिया गया। भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पिछली सरकार के कार्यों पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी रिपोर्ट) की 14 लंबित रिपोर्ट को उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद पेश किया गया। भाजपा सरकार ने जैसे ही आम आदमी पार्टी के समय की शराब नीति पर कैग रिपोर्ट पेश की तो इसको लेकर आम आदमी पार्टी आक्रामक हो गई। कैग रिपोर्ट पर चर्चा में रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हम इस पर विस्तार के चर्चा करेंगे। मगर यह साफ है कि ये ‘आप’ वाले चाहते हैं कि बाबा साहब की फोटो के पीछे छिपकर कैग रिपोर्ट से बच जाएंगे तो इनकी गलत फहमी है।
कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट को लेकर राज्य की पूर्व सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का जानबूझकर उल्लंघन किया। अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी 2025 को दिए गए अपने फैसले में की गई टिप्पणी की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं कि रिपोर्ट हाई कोर्ट पर जो टिप्पणी आती है इस पूरे मामले में कैग की रिपोर्ट को किस तरह से दबाया गया। हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया जानबूझकर सरकार ने रिपोर्ट को अपने पास दबा ये रखा।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैग रिपोर्ट पेश की है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने रिपोर्ट पेश नहीं की। तत्कालीन सरकार ने गैर-संवैधानिक काम किया।