मुंबई।टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है। शो का पहला वीकेंड का वार इस शनिवार प्रसारित होगा, लेकिन इससे पहले जारी प्रोमो ने ही हलचल मचा दी है। प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान कॉमेडियन प्रणित मोरे पर भड़कते नजर आ रहे हैं। इस वीकेंड का वार में ‘Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar’ को लेकर भी चर्चा होगी।
क्या कहा सलमान ने?
वीडियो में सलमान मोरे से कहते हैं,प्रणित, मुझे पता है आपने मेरे ऊपर क्या-क्या बोला है। जो सही नहीं था। लोगों को हंसाने के लिए आपने मेरे नाम का इस्तेमाल किया। लेकिन अगर मैं आपकी जगह होता और आप मेरी जगह होते तो आप कैसे रिएक्ट करते? मुझे लगता है आपको इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए। सलमान की ये बातें सुनते ही घर का माहौल बदल जाता है। प्रणित खामोश खड़े रह जाते हैं और बाकी कंटेस्टेंट भी सन्न रह जाते हैं।
इस शनिवार के ‘Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar’ में और भी कई रोमांचक पल देखने को मिलेंगे।
क्यों हुआ विवाद?
दरअसल, शो में आने से पहले प्रणित मोरे ने कई बार अपने स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट्स में सलमान खान को लेकर जोक्स किए थे। एक बार उन्होंने कहा था, *“सलमान पैसे नहीं खाते, वो लोगों का करियर खाते हैं।”* इसके अलावा उन्होंने सलमान की फिल्मों के सीन और उनके ब्रेसलेट पर भी मजाक उड़ाया था। ये पुराने वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद सलमान के फैंस ने नाराजगी जताई थी।
प्रणित पर असर?
सलमान की सख्त फटकार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इसका असर प्रणित के खेल पर पड़ेगा या नहीं। बिग बॉस के घर में शुरुआत में ही होस्ट के गुस्से का सामना करना किसी भी कंटेस्टेंट की छवि पर भारी पड़ सकता है। अब देखना होगा कि प्रणित इस फटकार से सबक लेते हैं या विवादों में फंसते रहते हैं।
शो में और भी ट्विस्ट
पहले ही हफ्ते शो में खूब ड्रामा देखने को मिला है। फरहाना भट्ट की वापसी और राशन को लेकर झगड़े से घर का माहौल गरम रहा। वहीं तान्या मित्तल और बसीर अली जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच भी विवाद छिड़ा। अब वीकेंड का वार में न सिर्फ सलमान की क्लास देखने को मिलेगी, बल्कि फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर लॉन्च भी शो का हिस्सा होगा। टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा इस मौके पर खास मेहमान के तौर पर मौजूद रहेंगे।
सोशल मीडिया पर चर्चा
प्रोमो रिलीज होते ही #BiggBoss19 और #SalmanKhan ट्विटर (X) पर ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि सलमान ने प्रणित को सही समय पर आईना दिखाया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कॉमेडी की आड़ में किसी की इज्जत पर चोट करना गलत है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे शो की टीआरपी बढ़ाने की रणनीति बताया।पहला वीकेंड का वार हमेशा ही खास रहता है और इस बार भी सलमान खान ने साफ कर दिया है कि बिग बॉस के घर में मर्यादा लांघने की इजाजत नहीं है। प्रणित मोरे पर हुई यह फटकार बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए भी एक सख्त संदेश है। अब दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रणित आने वाले हफ्तों में अपनी छवि को कैसे संभालते हैं।