देश की राजनीति में इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर भविष्य में कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह नया चेहरा तलाशने की नौबत आई, तो भारतीय जनता पार्टी में किसे सबसे आगे देखा जाएगा? क्या वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे या फिर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह? मोदी की लोकप्रियता आज भी चरम पर है और वे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में गिने जाते हैं, लेकिन भाजपा में नंबर दो की बहस लगातार तेज़ होती जा रही है। इसी बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में यह साफ किया कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट का कोई प्रावधान संगठन में नहीं है। इसके बावजूद भाजपा में उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।इंडिया टुडे-सीवोटर के ताज़ा मूड ऑफ द नेशन सर्वे (अगस्त 2025) ने इस बहस को और दिलचस्प बना दिया है। सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि मोदी के बाद भाजपा का अगला प्रधानमंत्री चेहरा कौन हो सकता है, तो गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।
नतीजों के अनुसार, अमित शाह को 28% लोगों ने पीएम मोदी के बाद पहली पसंद बताया, जबकि योगी आदित्यनाथ को 26.4% लोगों का समर्थन मिला। दोनों नेताओं के बीच महज़ 1.6% का अंतर है, जो यह संकेत देता है कि भाजपा में उत्तराधिकार की दौड़ बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। वहीं, नितिन गडकरी 7.3% समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केवल 2.6% लोगों ने पीएम पद के लिए उपयुक्त माना।
दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो सालों में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता लगातार ऊपर-नीचे होती रही है, लेकिन समग्र रूप से देखा जाए तो उन्होंने अपने समर्थन आधार को मज़बूत किया है। अगस्त 2023 में अमित शाह को 28.9% और योगी को 25.6% लोगों का समर्थन मिला था। फरवरी 2024 में शाह 28.8% पर कायम रहे, जबकि योगी 24.7% पर रहे। अगस्त 2024 में शाह को 25.7% लोगों ने पसंद किया, वहीं योगी का ग्राफ अचानक गिरकर 18.8% पर आ गया। लेकिन फरवरी 2025 में योगी ने जोरदार वापसी करते हुए 25.3% समर्थन हासिल किया, जबकि शाह 26.8% पर बने रहे।
अगस्त 2025 के ताज़ा आंकड़ों में एक बार फिर दोनों नेताओं के बीच फासला बेहद कम रह गया है अमित शाह 28% और योगी 26.4% पर। इस दौरान सबसे बड़ी गिरावट नितिन गडकरी के ग्राफ में देखने को मिली है। फरवरी 2025 में उन्हें 14.6% समर्थन हासिल था, जो अब घटकर महज़ 7.3% रह गया है।इस सर्वे के बाद यह साफ है कि भाजपा में पीएम मोदी के बाद पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा कौन होगा, इस पर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ दोनों ही मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, और जनता की पसंद में यह मुकाबला धीरे-धीरे और ज्यादा रोचक होता जा रहा है।