Allu Arjun Grandmother Death: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दादी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Allu Kanakaratnam Death: साउथ फिल्मी दुनिया के मशहूर परिवार को इस हफ्ते एक गहरा सदमा लगा है, दरअसल अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का निधन हो गया है. उनकी डेथ शुक्रवार यानी 29 अगस्त तो सुबह 1:45 बजे हुआ, जिससे परिवार और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. एक्टर की दादी की उम्र 94 साल थी. राम चरण भी अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर अंतिम संस्कार के लिए आ गए हैं.

अल्लू अर्जुन के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्रों ने बताया कि एक्टर की दादी का पार्थिव शरीर जल्द ही अरविंद निवास पर लाया जाएगा. अंतिम संस्कार शनिवार यानी 30 अगस्त को दोपहर में कोकापेट में किया जाएगा. अल्लू अर्जुन भी इस वक्त मुंबई में फिल्म डायरेक्टर एटली के साथ एक प्रोजेक्ट के लिए थे. लेकिन, इस खबर को सुनने के बाद एक्टर वापस हैदराबाद लौट आए हैं. साथ ही राम चरण ने भी पेड्डी की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी है.

श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं

राम चरण, जो मैसूर में पेड्डी के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे , ने भी घर लौटने के अपने सभी इवेंट कैंसिल कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा पहले ही अल्लू अर्जुन के घर पहुंच चुकी हैं, जबकि पवन कल्याण के आने की पुष्टि अभी बाकी है. वहीं फिल्म मेकर नागा वामसी, डायरेक्टर त्रिविक्रम और भी कई हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं. कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया और निजी संदेशों के माध्यम से अपनी संवेदनाएं भेजीं.

चिरंजिवी ने किया पोस्ट

इनमें मेगास्टार चिरंजिवी ने भी अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी सासू मां अल्लू कनकरत्नम का निधन अत्यंत दिल दुखाने वाला है. उनका जीवन और परिवार को दिया गया प्यार हमेशा प्रेरणा रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, ओम शांति. अल्लू अर्जुन की दादी इस साल की शुरुआत में हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती हुई थीं. आखिरी बार उन्हें पब्लिकली तौर पर साल 2022 में उनके पति अल्लू रामलिंगैया के शताब्दी समारोह में देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *