कौन हैं AAP विधायक हरमीत सिंह, जिन्होंने पंजाब पुलिस को दिया गच्चा, किस कांड में फायरिंग कर हुए फरार?

AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra News: पंजाब में सियासी हलचल मच गई है. पंजाब में ‘आप’ यानी आम आदमी पार्टी की अंदरूनी कलह अब उजागर हो गई है. भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाने वाले आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर एक्शन हुआ है. पंजाब पुलिस ने विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को आज यानी मंगलवार सुबह अरेस्ट किया. मगर हड़कंप उस वक्त मच गया, जब वह पुलिसवालों की गिरफ्त से फरार हो गए. यह मामला एक महिला की शिकायत से जुड़ा है, जो खुद को विधायक की पत्नी बता रही है. उनके ऊपर बलात्कार के आरोप लगाए गए हैं.दरअसल, हरमीत पठानमाजरा पंजाब के संनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. हरमीत सिंह पठानमाजरा को मंगलवार को हरियाणा की पटियाला पुलिस ने रेप यानी बलात्कार के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के कुछ ही समय में वह पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गए. दावा है कि विधायक हरमीत ने पुलिस पर फायरिंग की और इसके बाद वह फरार हो गए. इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के घायल भी होने की भी खबर है. आरोपी विधायक हरमीत सिंह पहले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस जैसी पार्टियों से जुड़े रहे हैं. अब वह पंजाब की सियासत के केंद्र में आ चुके हैं.

कौन हैं हरमीत सिंह पठानमाजरा?

हरमीत सिंह पठानमाजरा की उम्र 46 साल है. वह पटियाला स्थित संनौर से विधायक हैं. साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने अकाली दल के हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा को करीब 50 हजार वोटों से हराया था. उनका राजनीतिक सफर विवादास्पद रहा है. साल 1994 में अकाली दल से शुरूआत करने वाले हरमीत कई पार्टियों में आए-गए, जिनमें मनप्रीत बादल की पार्टी, कांग्रेस, और पंजाब एकता पार्टी शामिल हैं. आखिरकार वह 2020 में AAP में शामिल हुए. वह अक्सर जनता के मुद्दों को उठाते रहे हैं. अभी पंजाब में बाढ़ संकट के लिए उन्होंने सीनियर अफसरों, खासकर सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव कृष्ण कुमार को जिम्मेदार ठहराया था. इतना ही न हीं, मान सरकार पर भी सवाल उठाए थे.

कैसे पुलिस को दिया चकमा

इसके बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई और उनके क्षेत्र के पुलिस थानों के SHO बदल दिए गए. 2 सितंबर को हरमीत ने फेसबुक लाइव के जरिए बताया कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी के पुराने मामले में धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने AAP की दिल्ली इकाई पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया. उसी दिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, लेकिन वे हिरासत से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब हरमीत को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. अब उनकी तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

क्या है आरोप?

बाढ़ को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करने और उसके केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पठानमाजरा पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताया, उसके साथ संबंध बनाए और बाद में 2021 में शादीशुदा होते हुए भी शादी कर ली. उसने विधायक पर लगातार यौन शोषण, धमकियों और उसे अश्लील सामग्री भेजने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *