जेलेंस्की को क्यों नागवार गुजरी जेडी वैंस की बात? ट्रंप के साथ बैठक में बढ़ा तनाव

ट्रंप के साथ बैठक में वो बात जो जेलेंस्की को दिल पर लग गई! चौपट हो गया प्लान

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को 3 साल पूरे हो चुके हैं. इस जंग को रोकने का जिम्मा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हाथों में लिया है. अमेरिकी चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने के 100 दिन बाद ही युद्ध रूकवा दिया जाएगा. ट्रंप के युद्ध विराम के पीछे का भी तगड़ा प्लान था. ट्रंप के इन मंसूबों पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोमिर जेलेंस्की की मुलाकात बहस में बदल गई. बातचीत बहस में बदलने के पीछे का कारण उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तरफ से की गई एक टिप्पणी रही.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत अच्छी दिशा में बढ़ रही थी. तभी उपराष्ट्रपति ने कूटनीति का जिक्र किया और जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि आप कूटनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बात जेलेंस्की के दिल पर लग गई. इसके बाद मानों यूक्रेनी राष्ट्रपति ने न आगे देखा न पीछे और अमेरिका को उसके ही जैसा जवाब देना शुरू कर दिया.

जेलेंस्की ने अमेरिका को दिलाया 2019 का वाकया

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जेडी वेंस के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि आज से कुछ साल पहले ये कूटनीति कहां चली गई थी जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़े पैमाने पर आक्रामकता फैलाई थी. उस समय किसी को कोई कूटनीति याद नहीं आई. न तो उस समय किसी ने रूस को रोका और न ही कोई हस्तक्षेप किया.

उन्होंने हमारे लोगों को मार दिया, सैनिकों और आम जनता को तड़पाया न ही कैदियों की अदला-बदली की. आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं?जिस पर वेंस ने जवाब दिया कि ऐसी कूटनीति जो आपके देश के विनाश को समाप्त कर देगी. उन्होंने ज़ेलेंस्की पर अपमानजनक होने और अमेरिकी मीडिया के सामने स्थिति को मुद्दा बनाने का आरोप भी लगाया. इस दौरान ट्रंप भी जेलेंस्की पर हमलावर हो गए.

पूरे प्लान पर फिरा पानी

ट्रंप और जेलेंस्की की इस बैठक के बाद बाकायदा दोनों देशों के राष्ट्रपति मीडिया से बातचीत करते. इसके साथ ही अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज डील पर साइन होने थे, जिसमें 500 मिलियन डॉलर (43 अरब रुपए) का खनिज यूक्रेन से अमेरिका को मिलना था. हथियार के बदले अमेरिका ने यह खनिज यूक्रेन लेने का प्लान बनाया था.

ज़ेलेंस्की माफ़ी मांगने के मूड में नहीं

जेलेंस्की के तेवर से साफ नजर आ रहा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद हुई तीखी नोंकझोंक पर मांफी मांगने के मूड में नहीं हैं. जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि टकराव दोनों पक्षों के लिए बुरा था.बैठक के बाद ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह व्यक्ति (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की) शांति स्थापित करना नहीं चाहता था और मुझे केवल तभी दिलचस्पी है जब वह (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की) खूनखराबे को खत्म करना चाहता है.

3 साल से चल रहा दोनों देशों के बीच युद्ध

यूक्रेन और रूस के बीच लगभग 3 सालों से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं. तीन साल बाद ये युद्ध एक चौराहे पर खड़ा हुआ है. जिसमें अब तक शांति की आस नजर आ रही थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के पहले ही इस युद्ध को खत्म कराने की बात कही थी. उन्होंने वादा किया था कि पद संभालते ही 6 महीनों के भीतर ये युद्ध खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *