राजधानी लखनऊ के नगर क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय घैला में 20 साल बाद लाइट आई और पंखा लगाया गया। इस पर शिक्षकों ने मिठाई बांटी और पंखा चलने पर छात्रों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। 2005 में बने इस विद्यालय में अब तक बिजली नहीं थी और छात्र छात्राएं अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर थे। बुधवार के अंक में अमर उजाला ने ’20 साल बाद भी उच्च प्राथमिक विद्यालय घैला में अंधेरा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर यह हुआ कि अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 48 घंटे के अंदर विद्यालय में ट्रांसफार्मर लगवा दिया।
20 वर्ष बाद उजाला …पंखा चला तो झूमे बच्चे
