पाकिस्तान में दुनिया से ज्यादा आतंकी:गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान: “पाकिस्तान में दुनिया से ज्यादा आतंकी, भारत एकजुट है”

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बहरीन के दौरे पर गए सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे आजाद ने कहा कि दुनिया भर के सभी देशों को मिलाकर जितने आतंकी नहीं हैं, उससे ज्यादा अकेले पाकिस्तान में हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत विविधताओं के बावजूद एकजुट देश है, जबकि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर बना जरूर, लेकिन कभी भी स्थायित्व नहीं पा सका। बहरीन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “हम भले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों से हैं, लेकिन यहां हम सब भारतीय बनकर आए हैं। यह भारत की ताकत है कि यहां विभिन्न विचारधाराओं के लोग भी एकजुट होकर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि वह शुरू से ही विभाजित रहा है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने धर्म के नाम पर देश बनाया, लेकिन वह खुद एकजुट नहीं रह पाया। पूर्वी पाकिस्तान (जो अब बांग्लादेश है) और पश्चिमी पाकिस्तान एक साथ नहीं टिक सके। यह इस बात का प्रमाण है कि सिर्फ धर्म के आधार पर देश को चलाया नहीं जा सकता।”

आजाद ने भारत की सांप्रदायिक एकता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भारत में हर धर्म, जाति और भाषा के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। यहां की विविधता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम एक ऐसा देश हैं जहां सभी धर्मों के लोग भाईचारे और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के साथ रहते हैं। यही कारण है कि भारत आज दुनिया में मजबूती से खड़ा है।”

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। “आज दुनिया में कहीं भी आतंकी गतिविधियां होती हैं, तो उसमें पाकिस्तान का नाम सामने आता है। वहां आतंकी संगठनों को पनाह दी जाती है, जो न केवल उसके अपने नागरिकों के लिए खतरा हैं बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए भी चुनौती हैं।”

गुलाम नबी आजाद का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और आतंकी हमलों से जूझ रहा है। वहीं भारत वैश्विक मंच पर लगातार अपनी मजबूत स्थिति स्थापित कर रहा है। बहरीन में दिए गए इस बयान को भारत की विदेश नीति और उसकी वैश्विक छवि के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आजाद के इस बयान को भारत के बहुलतावादी लोकतंत्र और पाकिस्तान के धार्मिक राष्ट्रवाद के बीच फर्क को उजागर करने वाले वक्तव्य के तौर पर देखा जा रहा है। उनके अनुसार, भारत की एकता और विविधता ही उसकी सबसे बड़ी पहचान और ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *